Wednesday, February 8, 2023

विचार,


हमारे महापुरुषों का मत है, कि क्षमा मांग लेना फिर भी आसान है मगर किसी को क्षमा कर देना कदापि आसान काम नहीं।

क्षमा सबके बस की बात नहीं तभी तो कहा गया है कि क्षमा साहसी लोगों का आभूषण है और क्षमा वाणी का भी आभूषण है।

बलवान वो नहीं जो किसी को दण्ड देने की सामर्थ्य रखता हो अपितु बलवान वो है जो किसी को क्षमा करने की सामर्थ्य रखता हो। अगर आप किसी को क्षमा करने का साहस रखते हैं तो सच मानिये कि आप एक शक्तिशाली सम्पदा के धनी हैं और इसी कारण आप सबके प्रिय भी बन जाते हैं।

        
        
आजकल परिवारों में अशांति और क्लेश का एक प्रमुख कारण यह भी है कि हमारे जीवन से और जबान से क्षमा नाम का गुण    लगभग गायब सा हो गया है। दूसरों को क्षमा करने की आदत डाल लो जीवन की बहुत समस्याओं से बच जाओगे। जिसके    जीवन एवं जिह्वा में क्षमा है, उसके जीवन में सुख है, शांति है, आनंद है